तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कर्नल कोठियाल, केजरीवाल बोले- उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा

Col Ajay Kothiyal

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनौती देते हुए कहा कि आप गंगोत्री से उपचुनाव लड़िए।

देहरादून। उत्तराखंड के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप ने कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) को उम्मीदवार बनाया है। कर्नल अजय कोठियाल उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत की कुर्सी पर गहराया संकट, बीजेपी के पास क्या है दूसरा विकल्प ? 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनौती देते हुए कहा कि आप गंगोत्री से उपचुनाव लड़िए। आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। आप ने कहा कि 6 महीने बाद भी मुख्यमंत्री रावत चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं। यह उपचुनाव उत्तराखंड की राजनीतिक तस्वीर बदल देगा !

इसी बीच कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है। मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी। जय हिंद। 

इसे भी पढ़ें: कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा, सीएम बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहां की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़