पार्टी के अनुकूल था माहौल, शिवपाल यादव बोले- हार के कारणों का करेंगे विश्लेषण, भाजपा को हुआ है फायदा
जसवंतनगर सीट से नवनिर्वाचित विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि माहौल हमारी पार्टी के अनुकूल था लेकिन कुछ कमियां रह गई थीं। ऐसे में हम उन पर विचार करेंगे और उनका विश्लेषण भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जीतने वाले विधायकों के साथ हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए को छोड़कर तमाम पार्टियां हार की वजहों का विश्लेषण करने में जुट गई हैं। 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में एनडीए को 273 सीटें मिली हैं। जबकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने 111 सीटों पर जीत दर्ज कर की है। इसके अतिरिक्त सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 2 और बसपा के हिस्से में एक सीट आई है।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव और आजम खान छोड़ देंगे MLA का पद! जानिए बड़ी वजह
शिवपाल ने दर्ज की जीत
आपको बता दें कि जसवंतनगर सीट से चुनावी मैदान में उतरे शिवपाल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक शाक्य को शिकस्त दे दी है। सपा के शिवपाल यादव को 1,59,718 वोट मिले। जबकि भाजपा के विवेक शाक्य को 68,739 वोटो से ही संतोष करना पड़ा। जिसके बाद शिवपाल यादव का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि माहौल पार्टी के अनुकूल था लेकिन पार्टियों में कुछ कमियां रह गई थीं। ऐसे में हम उन पर विचार करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ममता के बयान पर बोले अधीर रंजन, पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं, पूरे भारत में कांग्रेस के पास 700 MLAs
भाजपा को हुआ फायदा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जसवंतनगर सीट से नवनिर्वाचित विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि माहौल हमारी पार्टी के अनुकूल था लेकिन कुछ कमियां रह गई थीं। ऐसे में हम उन पर विचार करेंगे और उनका विश्लेषण भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जीतने वाले विधायकों के साथ हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है लेकिन कहीं-न-कहीं भाजपा को फायदा मिला है।
Though atmosphere was conducive there were shortcomings in the party, we'll contemplate & analyse them and would strengthen our party. Our vote-share has increased along with winning MLAs but somewhere BJP got the benefit: Shivpal Singh Yadav, PSP (L) pic.twitter.com/JhtxCpNod3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2022
अन्य न्यूज़