अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश का पलटवार, बोले- हमारे बाबा CM कमाल के हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं। न तो वह पहले कुछ जानता था और न ही अभी कुछ जानता है। उत्तर प्रदेश चुनाव किसानों के अधिकारों, युवाओं के रोजगार और राज्य के विकास के लिए है। आज महंगाई कम कैसे होगी, बिजली की दर कैसे हो, फौज में भर्ती होगी या नहीं ?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद ब्लास्ट मामले को लेकर सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नई सपा और नई हवा है।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । असली समाजवादी हम, राजनाथ बोले- भय से योगी और भूख से मोदी ने दिलाया छुटकारा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं। न तो वह पहले कुछ जानता था और न ही अभी कुछ जानता है। उत्तर प्रदेश चुनाव किसानों के अधिकारों, युवाओं के रोजगार और राज्य के विकास के लिए है। आज महंगाई कम कैसे होगी, बिजली की दर कैसे हो, फौज में भर्ती होगी या नहीं ? इन तमाम सवालों पर चुनाव हो रहा है।
#WATCH Our baba CM is awesome (Kamaal ke hai). Neither he knew anything before, nor does he know anything right now. The UP election is for rights of farmers, employment of youth, and development of the state: SP chief Akhilesh Yadav on connection with Ahmedabad blast terrorists pic.twitter.com/q7nynPXcC3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2022
सपा पर बरसी भाजपा
लखनऊ और कानपुर में आयोजित जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जिनमें से कई के संबंध उत्तर प्रदेश की सपा से हैं। सपा पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया था कि 5 सालों में देश में कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई और इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि आतंकियों को यह मालूम है कि उन्हें ही नहीं, बल्कि उन्हें पनाह देने वालों को भी नहीं बख्शाजाएगा।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । रायबरेली में बोले अमित शाह- यूपी में कोई बाहुबली नहीं है, अगर है तो सिर्फ बजरंगबली हैं
मुख्यमंत्री योगी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सपा प्रमुख को निशाना पर लिया और कहा कि आतंकवाद के मामले में भाजपा जीरो टॉलरेंस जबकि सपा फुल संरक्षण की सोच रखती है। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले के तार सीधे उत्तर प्रदेश के सपा के नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों में अदालत का फैसला आने के बाद भी सपा के नेता चुप हैं।
अन्य न्यूज़