कोरोना से जंग जारी, UP ने 1 लाख तो दिल्ली ने 6600 बेड का किया दावा, जानें किस राज्य में कैसा है इंतजाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इतनी बड़ी संख्या में बेड तैयार करने वाला वह सम्भवत: पहला राज्य है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एल1, एल2 लेवल के अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं।
देश का भविष्य अभी तय नहीं हुआ पर वर्तमान दिनचर्या लगभग ढर्रे पर आने के रास्ते खुल गये हैं। सरकार ने जिन्दगी के नये-तौर तरीकों की गाइड लाइन तो तय कर दी है। लेकिन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया। भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक लाख 90 हजार को पार कर गया है।महाराष्ट्र में 67 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं वहीं 22 लोगों की यहां पर मौत हुई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना का कुल आंकड़ा 20 हजार को छूने वाला है। तमिलनाडु में 22 हजार से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। यूपी में ये आंकड़ा आठ हजार के पार चला गया है। ऐसे में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर हरेक राज्य के अपने-अपने दावें हैं। आइए डालते हैं कोरोना से निपटने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की व्यवस्थाओं पर एक नजर।
इसे भी पढ़ें: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 90 हजार के पार, अबतक 5,934 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 8131 हो गया है जबकि 224 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इतनी बड़ी संख्या में बेड तैयार करने वाला वह सम्भवत: पहला राज्य है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एल1, एल2 लेवल के अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई का अंत तक एक लाख बेड तैयार करने का निर्देश दिया था। यही नहीं राज्य में कोरोना टेस्ट की प्रतिदिन क्षमता 10 हजार तक पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 3,500 के पार, अबतक 135 मरीजों की मौत
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 19844 मामले हो चुके हैं, इनमें से 8478 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हुए हैं। इस समय 10893 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। दिल्ली सरकार ने 5781 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है। दिल्ली का मुख्यमंत्री विश्वास दिला रहा है कि आपके लिए बेड है। आपके लिए बेड का इंतजाम कर लिया गया है। मैंने तीन'चार दिन पहले कहा था दिल्ली में 21 सौ मरीज हैं, लेकिन 6600 बेड हैं।" उन्होंने कहा कि जल्द साढ़े नौ हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र कोरोना के संक्रमण के मामलों में सबसे आगे है। भारत के सबसे ज्यादा मरीज़ इसी राज्य में हैं। इतना ही नहीं यहां के 60 फीसदी से ज़्यादा मरीज़ तो सिर्फ मुंबई से ही है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,655 हो गई है। इसके अलावा रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,286 पर पहुंच गई है।वहीं सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दावा है कि अभी कोरोना के इलाज के लिए ढाई लाख बेड्स का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा 25 हजार ऑक्सीजन बेड भी मौजूद है, जिनपर मरीजों का इलाज हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने सैलून के साथ-साथ सभी दुकानों को खोलने की दी अनुमति
तमिलनाडु
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 22333 पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यहां कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या सिर्फ 173 है और यहां 9403लाग इस जानलेवा वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में संदिग्ध रोगियों के नमूनों के परीक्षण के लिए 52 प्रयोगशालाएं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में 29,395 कोविड-19 बेड और 2,209 आईसीयू बेड हैं।
गुजरात
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16779 मामले सामने आ चुके हैं। यहां चिंता का विषय संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या है। अब तक गुजरात में कोरोना से 1038 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह भी दावा किया कि सिविल अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “गुजरात में कोरोना मरीजों के लिए 21,000 बेड की व्यवस्था है।
अन्य न्यूज़