उप्र: ब्राजील की दो कंपनियों ने पोषण युक्त पशु चारा निर्माण और गोवंश नस्ल सुधार के लिए किया करार

cattle
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इससे पहले नोब्रेगा ने उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि दोनों देशों की प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच हुआ यह व्यापारिक समझौता देशों के बीच पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

ब्राजील की दो कंपनियों ने उत्तर प्रदेश की आनंदा डेयरी के साथ मिलकर पोषण युक्त पशु चारा निर्माण और गोवंश नस्ल सुधार के लिए साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ नोब्रेगा की उपस्थिति में आनंदा डेयरी के साथ ब्राजील की कंपनी अमेरिया पजोरा और बीएच एम्ब्रियोस के साथ औपचारिक समझौता हुआ।

बयान के अनुसार दिसंबर, 2022 में ब्राजील गई टीम यूपी के साथ हुई बातचीत के बाद यह समझौता किया जा रहा है।इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश आए ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एवं ब्राजील के संबंध सदा मैत्रीपूर्ण रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दो वर्षों में भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो गया है। योगी ने कहा कि भारत एवं ब्राजील के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं पशुपालन सहयोग के अन्य प्रमुख क्षेत्र हैं।उन्होंने कहा कि ब्राजील और भारत के गोधन की आनुवंशिक विरासत समान है।

इससे पहले नोब्रेगा ने उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि दोनों देशों की प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच हुआ यह व्यापारिक समझौता देशों के बीच पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़