UP बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

UP board exam question paper leak
[email protected] । Mar 6 2018 12:25PM

उत्तर प्रदेश की12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी और कॉमर्स के प्रथम प्रश्नपत्रों के स्थान पर इन विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र बांटने की लापरवाही सामने आई है।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी और कॉमर्स के प्रथम प्रश्नपत्रों के स्थान पर इन विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र बांटने की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने आज बताया कि इस संबंध में एक परीक्षा केंद्र के नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्कूलों के जिला निरीक्षक ने बताया कि बायोलॉजी और कॉमर्स केद्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा सात मार्च को होनी थी।

लेकिन छह मार्च को होने वाली इन विषयों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में छात्रों को द्वितीय प्रश्नपत्र बांट दिए गए। इस मामले की सूचना उत्तर प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों को दे दी गई। पुलिस ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव के साथ परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़