अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की योजना

Unlock
अभिनय आकाश । Aug 29 2020 7:55PM

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय / रेल मंत्रालय द्वारा MHA के साथ परामर्श के बाद मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।

भारत सरकार ने 30 सितंबर तक लागू रहने वाले 'अनलॉक 4' के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय / रेल मंत्रालय द्वारा MHA के साथ परामर्श के बाद मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। इसके आगामी 21 सितंबर से  धार्मिक आयोजनों में 100 लोग तक शामिल हो सकते हैं। 

बड़ी बातें 

  • शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की योजना है। 
  • 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खुलेंगे। 
  • 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोग शामिल हो सकते हैं। 
  • राजनीतिक आयोजन में भी 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। 
  • 30 सितंबर तक स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे। 
  • 1 सितंबर से  9वीं और 12वीं के छात्र शिक्षक से मिल सकेंगे।
  • राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़