Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार, बस करना होगा ये एक काम

Eknath Shinde
ANI

महाराष्ट्र की एक योजना का नाम 'माझी कन्या भाग्यश्री योजना' है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का स्थानी निवासी होना जरूरी है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं। इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन किया जाता है। तो वहीं कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं, जो सिर्फ महिलाओं और बेटियों के लिए ही चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की एक योजना का नाम 'माझी कन्या भाग्यश्री योजना' है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको महाराष्ट्र का स्थानी निवासी होना जरूरी है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है।

क्या है ये योजना

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी कन्या भाग्यश्री योजना की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार ने लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत सरकार 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देती है। यह स्कीम 1 अप्रैल 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है, जिनकी दो बेटियां हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election के लिए सज गया है मैदान, 288 सीटों के लिए कुल 4140 उम्मीदवार दिखाएंगे अपना दमखम

कैसे करें अप्लाई

माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ उठाने के लिए आपको महाराष्ट्र का निवासी होना जरूरी है। इस योजना के तहत मां और बेटी के नाम पर एक ज्वाइंट अकाउंट खोला जाएगा। साथ ही इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। माझी कन्या भाग्यश्री योजना में 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा और 5 हजार रुपये का ओवर ड्राफ्ट मिलता है। वहीं दो बेटी होने के बाद माता-पिता द्वारा नसबंदी करवाए जाने पर 25-25 हजार रुपए मिलते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा।

डॉक्यूमेंट्स

महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई इस माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, पासबुक, फोटो, फोन नंबर और निवास स्थान पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है। इन डॉक्यूमेंट्स के अलावा आवेदक को फॉर्म में अपनी कुछ निजी जानकारी भी देनी होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़