CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में SI समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

CG Police Bharti 2024
Creative Commons licenses/The Blue Diamond Gallery

पुलिस की नौकरी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ पुलिस में 341 पदों पर वैकेंसी निकली है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन प्रोसेस शुरूकर दिया है।

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के जरिए सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटू कमांडर जैसे तमाम पदों को भरा जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन प्रोसेस शुरूकर दिया है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pcs.cg.gv.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 है। 

पद

छत्तीसगढ़ पुलिस में 341 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें सब इंस्पेक्टर के 278 पद, सूबेदार के 19, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा के 11, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट के लिए 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के लिए 1, प्लाटून कमांडर के लिए 14, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर के लिए 5 और सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के लिए 9 पदों पर भर्ती होनी है।

क्वालिफिकेशन

छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट और सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन डॉक्यूमेंट के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स, मैथ, केमेस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। वहीं सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरूरी है। सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर और सब इंस्पेक्टर सायबर क्राइम के लिए बीएससी या बीसीए या इसके समकक्ष कोई कोर्स होना जरूरी है।

उम्र

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।

फिजिकल एबिलिटी

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि भर्ती के लिए कैंडिडेट की लंबाई कितनी मांगी गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए भाग लेने वाले पुरुष कैंडिडेट की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 153 होनी चाहिए। इसके साथ ही पुरुष कैंडिडेट का सीना 81 सेमी और फुलाकर 86 होना चाहिए।

फिजिकल उम्मीदवारों से 100 मीटर और 1500 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक आदि करवाया जाएगा। इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मानक परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता, मुख्य एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़