डबल इंजन सरकार के तहत राज्यों को केंद्र से अधिक धन मिलता है : गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल

Bhupendra Patel
प्रतिरूप फोटो
ANI

पटेल चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के धामनोद में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ में विश्वास करते हैं और सभी राज्यों का विकास करने के इच्छुक हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मंगलवार को कहा कि डबल इंजन सरकार का लाभ यह है कि संबंधित राज्य को केंद्र से अधिक धन मिलता है जिसका उपयोग विकासात्मक गतिविधियों के लिए किया जाता है।

पटेल चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के धामनोद में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ में विश्वास करते हैं और सभी राज्यों का विकास करने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार का फायदा यह है कि राज्य को केंद्र से अधिक से अधिक पैसा मिलता है, जिससे हर गांव में पीने का पानी और बिजली पहुंचाई जा सकती है और अच्छी सड़कें बन सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मेडिकल कॉलेज की संख्या पांच से बढ़ाकर 25 कर दी है, जिससे राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए डॉक्टर तैयार होंगे। पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल (विकास के मामले में अद्वितीय) बन गया है।

उन्होंने कहा, राज्य का बजट 23,000 करोड़ रुपये से बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.40 लाख रुपये हो गई, जो भाजपा सरकार के तहत संभव हुआ। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़