दिल्ली में सुबह आसमान में छाए रहे बादल, दिन में हो सकती है हल्की बारिश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2024 11:15AM
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 42.1 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है तथा दिन मेंबादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में शनिवार को सुबह आसमान में बादलछाये रहे। मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है और दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक है।
अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 42.1 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है तथा दिन मेंबादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़