Maharashtra: उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी, सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
उद्धव से कहा कि हमें अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान एक प्रतीक है।
वीर सवरकर को लेकर राहुल गांधी भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रहते हैं। हाल में ही उन्होंने सावरकर को लेकर फिर से बयान दिया था। अब इसको लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। महाराष्ट्र मे महा विकास आघाड़ी के शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को चेतावनी दे दी है। उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाह दी कि वह सावरकर का अपमान करने से बचें। महा विकास आघाड़ी (एमवीए) तीन दलों - शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) - का गठबंधन है।
इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh का तंज, सावरकर को जानने के लिए राहुल को 7 जन्म लेना पड़ेगा, कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का वार
उद्धव से कहा कि हमें अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान एक प्रतीक है। इसके साथ ही ठाकरे ने यह भी कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसके साथ ही जानबूझ कर राहुल गांधी को उकसाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। 2024 का चुनाव, आखिरी चुनाव होगा। दरअसल, ठाकरे उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले के मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Rahul पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, बोले- सावरकर पूरे देश के लिए एक आदर्श, कांग्रेस नेता ने उन्हें बदनाम किया
आपको बता दें कि गुजरात में सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।’’ ठाकरे ने कहा कि उन्होंने गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कल अपनी प्रेसवार्ता में अच्छी बात कही। उन्होंने वैध सवाल उठाया कि 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? लेकिन सरकार जवाब नहीं देना चाहती।’’
अन्य न्यूज़