जेल में बंद दिल्ली सीएम के लिए उमड़ रही हमदर्दी, बेटे आदित्य के साथ केजरीवाल की पत्नी और माता-पिता से मिले उद्धव

Uddhav met Kejriwal wife
AAP/X@ANI
अंकित सिंह । Aug 8 2024 12:54PM

उद्धव ठाकरे ने इस बात का संकेत दिया कि वह अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जो वर्तमान में अपने राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले इंडिया ब्लॉक नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली में हैं, ने गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। उनकी मुलाकात का विवरण आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में अपने आवास पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री के माता-पिता से भी उनका परिचय कराया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने इस बात का संकेत दिया कि वह अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं। ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात भी की। मुलाकात के दौरान ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य और राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी थे। बैठक के बाद खरगे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के किसान और युवा अवसरवादी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से तंग आ चुके हैं। महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोग बदलाव की ओर देख रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल पर भाजपा का आरोप, स्वाधीनता दिवस की गरिमा को किया तार-तार, स्वाति मालीवाल मामले में भी घेरा

’ खरगे ने ठाकरे के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के किसान और नौजवान अवसरवादी भाजपा गठबंधन से परेशान हैं। महाराष्ट्र की 13 करोड़ जनता बदलाव की ओर देख रही है।’’ राहुल गांधी ने कहा कि एमवीए एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात से पहले ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मेरे सहयोगियों (एमवीए में) को लगता है कि मैंने उत्कृष्ट काम किया है, तो उनसे पूछें कि क्या वे मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। लोग फैसला करेंगे।’’ ठाकरे ने एमवीए की सरकार में ढाई साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। बाद में उनकी पार्टी शिवसेना में बगावत के बाद यह सरकार गिर गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़