शिंदे को CM बनाने के खिलाफ SC पहुंचा उद्धव गुट, 16 बागी विधायकों को सस्पेंड किए जाने की मांग की

Uddhav
creative common license
अभिनय आकाश । Jul 1 2022 10:40AM

शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर मांग की है कि बागी विधायकों को उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के अंतिम निर्णय तक महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश करने या सदन से संबंधित किसी भी कार्यवाही में भाग लेने से रोका जाए।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बन गई है और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी स्पीकर के रूप में शपथ ले ली है। लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना बागी विधायकों को लेकर अभी भी आर-पार के मूड में लग रही है। इसके लिए उन्होंने फिर से देश की सर्वोच्च अदालत का सहारा लिया है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन 16 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की है जिनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू की गई थी। शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र खुश है कि बालासाहेब ठाकरे का शिवसैनिक मुख्यमंत्री बना है : एकनाथ शिंदे

शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर मांग की है कि बागी विधायकों को उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के अंतिम निर्णय तक महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश करने या सदन से संबंधित किसी भी कार्यवाही में भाग लेने से रोका जाए। महाराष्ट्र भाजपा विधायक कल होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा करने के लिए आज शाम बैठक करेंगे। बैठक में उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।  

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को ‘‘ सौदेबाजी की राजनीति’’ बताया

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही धड़े द्वारा महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर किए जाने के एक दिन बाद, शिवसेना ने कहा कि वह शिंदे को पार्टी से अलग होने के लिए मुख्यमंत्री का पद देने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़