Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

pm modi meeting
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 16 2024 10:53AM

इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवजात शिशुओं की भीषण आग में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत से कई परिवारों को जीवन भर का दुख मिला है। एनआईसीयू में शुक्रवार रात लगी आग में 10 परिवारों की खुशियां भी जलकर खाक हो गई। इस हादसे में से 39 नवजातों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। 

इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवजात शिशुओं की भीषण आग में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार देर रात आग गई गई थी। इस हादसे में कम से कम 10 नवजात शिशुओं की जलने और दम घुटने से मौत हो गई है। 

 

पीएम ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल दहला देने वाली घटना! उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना दिल दहला देने वाली है। इस दुर्घटना में अपने मासूम बच्चों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।" प्रधानमंत्री ने कहा, "राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।"

 

सीएम योगी ने किया ऐलान

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सरकार ने मरने वाले शिशुओं के माता-पिता के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं घायल शिशुओं के परिवारों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

जांच हुई शुरू

एनआईसीयू में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच करने के आदेश दे चुके है। अधिकारियों ने आग के कारणों का पता लगाने और जवाबदेही का आकलन करने के लिए बहुस्तरीय जांच शुरू कर दी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर को भी मशीनरी में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसे अस्पताल के अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़