IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

IPL 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 16 2024 10:57AM

आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए शुक्रवार को 574 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इन खिलाड़ियों पर इसी महीने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में बोली लगने वाली है। वैसे तो मैगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 574 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए शुक्रवार को 574 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इन खिलाड़ियों पर इसी महीने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में बोली लगने वाली है। वैसे तो मैगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 574 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं इन 574 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी महज 13 साल का है तो एक 42 साल का उम्रदराज है। 

2008 से शुरू हुई दुनिया की बड़ी और महंगी लीग आईपीएल में हर साल कुछ नया ही देखने को मिलता है। वहीं इस बार 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी के नाम पर बोली लग सकती है। 

 

सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी  

वहीं सबसे पहले एक नजर आईपीएल 2025 के ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी पर डालें तो, ये खिलाड़ी हाल ही में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी हैं। 

 

 वैभव सूर्यवंशी महज 13 साल के हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल मेगा ऑक्शन की लिस्ट में 491वें स्थान पर हैं। अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी का हिस्सा हैं साथ ही 68वें सेट में नामित किया गया है। 

सितंबर और अक्टूबर में आय़ोजित भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यवंशी ने शतक जडकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

लेकिन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, 5 मैचों की 10 पारियों में वह कुल 100 रन ही बना हैं। जिनमें उनका हाइएस्ट स्कोर 41 का है। 


 जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

दूसरी ओर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। 991 इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद इस रंगारंग लीग का अनुभव हासिल करने का फैसला किया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदती हैं या नहीं ये तो भविष्य तय करेगा लेकिन टीम को उनके अनुभव का फायदा जरूर मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़