अंधेरी सीट से उद्धव खेमे की एकतरफा होगी जीत? बीजेपी-शिंदे गुट ने उम्मीदवार वापस लिया

Uddhav
creative common
अभिनय आकाश । Oct 17 2022 1:42PM

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें अपनी जीत का यकीन था लेकिन बीजेपी लंबे समय से राज्य में ऐसा करती आ रही है. यह लोगों के लिए एक उदाहरण है कि हालांकि हम जीत रहे थे, हमने अपना नामांकन वापस ले लिया है। देवेंद्र फडणवीस का यह एक अच्छा फैसला है।

बीजेपी-शिंदे गुट ने मुंबई अंधेरी सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार वापस ले लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में घोषणा की है कि पार्टी मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी और उनके उम्मीदवार मुर्जी पटेल नामांकन वापस ले लेंगे। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें अपनी जीत का यकीन था लेकिन बीजेपी लंबे समय से राज्य में ऐसा करती आ रही है. यह लोगों के लिए एक उदाहरण है कि हालांकि हम जीत रहे थे, हमने अपना नामांकन वापस ले लिया है। देवेंद्र फडणवीस का यह एक अच्छा फैसला है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में महाराष्ट्र के 797 पार्टी प्रतिनिधि मतदान करेंगे

राज ठाकरे ने की थी फडणवीस से अपील

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का आग्रह किया था। मनसे ने कहा है कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के चुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: ऋतुजा लटके को परेशान करने को लेकर लोगों में आक्रोश है : आदित्य ठाकरे

बता दें कि ये सीट दिवंगत विधायक रमेश लटके के निधन के कारण हुआ है। अंधेरी पूर्व उपचुनाव मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के बाद जरूरी हो गया था और उनकी पत्नी रुतुजा ने नामांकन दाखिल किया है। एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने भी उद्धव के उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया है। इससे पहले शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी पत्र लिखकर अंधेरी में शिवसेना उम्मीदवार को निर्विरोध करने की अपील की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़