अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध बंगाल से गिरफ्तार, STF ने मांगी 14 दिन की पुलिस कस्टडी

Al-Qaeda
creative common
अभिनय आकाश । Aug 18 2022 5:33PM

उत्तर 24 परगना के शासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी में छापेमारी की और दोनों को आतंकवादी संगठन के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया। एसटीएफ की तरफ से 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) इकाई ने बुधवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले से भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) में अल कायदा के अब्दुर रकीब सरकार और काजी अहसन उल्लाह नामक दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ इकाई के अधिकारियों ने बुधवार रात उत्तर 24 परगना के शासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी में छापेमारी की और दोनों को आतंकवादी संगठन के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया। एसटीएफ की तरफ से 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गई। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी संगठन के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक की पहचान दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान हुगली जिले के आरामबाग के रहने वाले के रूप में हुई है, उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से कई दस्तावेज जब्त किए गए। दोनों को एक्यूआईएस से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से अत्यधिक कट्टरपंथी विचारों वाले, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के संकेत वाले दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनके खिलाफ एक विशेष मामला शुरू किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जब हिन्दुओं के खून से लाल हुआ था कलकत्ता, बीफ की दुकानों पर महिलाओं की नग्न लाशें हुक से रखी गई थीं लटका कर

अधिकारी ने कहा, "दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि एक्यूआईएस के कम से कम 17 अन्य सदस्य इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।"अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़