Uttar Pradesh के सहारनपुर कारागार में दो कैदियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत

jail
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

चोरी के मुकदमे में जिला कारागार में बंद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हसन (30) को भी दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि हसन की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला कारागार में दो कैदियों की मौत हो गयी। जेल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर जिला कारागार की अधीक्षक अमिता दूबे ने पीटीआई- को बताया कि दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले मैनपाल सिंह(54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

सिंह को हरिद्वार की एक अदालत ने छह वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उसे सहारनपुर जिला कारागार स्थानांतरित किया गया था। दुबे ने बताया कि चोरी के मुकदमे में जिला कारागार में बंद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हसन (30) को भी दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि हसन की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़