उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मकान निर्माण के दौरान दो लोगों की करंट लगने से मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 18 2024 9:49AM
कांधला पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) एस कुमार ने बताया कि मुनव्वर (27) और उजैर (19) एक कॉलम खड़ा करने का काम कर रहे थे तभी एक सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया।
शामली जिले में मकान निर्माण स्थल पर काम करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आकर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम जिले के गंगेरू गांव की है।
कांधला पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) एस कुमार ने बताया कि मुनव्वर (27) और उजैर (19) एक कॉलम खड़ा करने का काम कर रहे थे तभी एक सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़