Muzaffarnagar में एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत

Road Accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मृतकों की पहचान जयप्रकाश (42) और अमन (चार) के रूप में हुई है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आज दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरकाजी के निकट एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक महिला समेत 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वाहन दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था।

पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मृतकों की पहचान जयप्रकाश (42) और अमन (चार) के रूप में हुई है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़