Maharashtra के गोंदिया जिले में ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

cheating
creative common

आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर चार लोगों से 3.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच चार व्यक्तियों से धोखाधड़ी की थी। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चारों को शेयर में निवेश करने पर हर महीने सात से आठ प्रतिशत का मुनाफा मिलने का लालच दिया और उनसे 3.19 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने पीड़ितों को मुनाफे या मूल का कभी कोई पैसा नहीं लौटाया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़