एक महीने से भी कम समय में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में दो करोड़ लोगों की भागीदारी : सरकार

Vikas Bharat Sankalp Yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस यात्रा में 22 दिन में एक करोड़ लोगों की भागीदारी देखी गई और अगले सात दिन में यह संख्या दो करोड़ तक पहुंच गई।

केंद्र की व्यापक जनसंपर्क पहल ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में एक महीने से भी कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी हुई है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस यात्रा में 22 दिन में एक करोड़ लोगों की भागीदारी देखी गई और अगले सात दिन में यह संख्या दो करोड़ तक पहुंच गई।

इसमें कहा गया है कि यात्रा लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है और 1.6 करोड़ से अधिक नागरिकों ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है। इसमें कहा गया है कि यात्रा की ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ पहल के हिस्से के रूप में 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने विविध अनुभवों और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करते हुए अपनी कहानियां साझा की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़