लद्दाख में सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 22 2025 6:29AM
हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार को सलाम करते हैं, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को लद्दाख में कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
लद्दाख में हुए एक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है।
लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी स्तर के कर्मचारी हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार को सलाम करते हैं, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को लद्दाख में कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़