उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 18 श्रद्धालु घायल

Tractor
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने के बाद उसके नीचे दबने से 18 श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद गांव के लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

इटावा जिले में नवरात्रि के मौके पर ब्राह्मणी देवी के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे 18 लोग घायल हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना बुधवार शाम बलरई थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव के पास की है। उन्होंने बताया कि आगरा जिले के चित्राहट क्षेत्र से 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर इटावा जिले में ब्राह्मणी देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने के बाद उसके नीचे दबने से 18 श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद गांव के लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जसवंत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से पांच घायलों को गंभीर हालत के मद्देनजर सैफई मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़