पिछले तीन वर्ष में कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए कुल 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया: सरकार

Nityanand Rai
ANI

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि कश्मीर घाटी में पिछले तीन वर्ष में लौटने की इच्छा रखने वाले कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए कुल 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि कश्मीर घाटी में पिछले तीन वर्ष में लौटने की इच्छा रखने वाले कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए कुल 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया है। राय ने यह भी कहा कि जम्मू क्षेत्र - पुरखू, मुट्ठी, नगरोटा और जगती में दो कमरों वाले 5,248 घरों का निर्माण किया गया ताकि 1989-1990 में आतंकवाद के कारण कश्मीर में अपने पैतृक निवास स्थानों से पलायन करने वाले लोगों को समायोजित किया जा सके। इन मकानों का निर्माण 2011 तक दो चरणों में किया गया था।

इसे भी पढ़ें: भीड़ की सही जानकारी देने में VHP की विफलता हो सकती है हिंसा की वजह : दुष्यंत चौटाला

एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले तीन सालों में इस उद्देश्य के लिए कोई नया मकान नहीं बनाया गया है। हालांकि, कश्मीर घाटी में बेहतर सुरक्षा परिदृश्य के कारण, सरकार ने कश्मीर घाटी लौटने वाले कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए 6,000 फ्लैटों के निर्माण की परियोजना शुरू की है। पिछले तीन वर्ष में 880 फ्लैटों का निर्माण किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़