Tirupati laddu row: तिरुपति लड्डू में 'मिलावटी घी' को लेकर SIT जांच पर लगी रोक, जानें वजह?

Tirupati
ANI
अभिनय आकाश । Oct 1 2024 3:55PM

राव ने कहा कि पिछले दो दिनों में एसआईटी ने खरीद और नमूनाकरण प्रक्रियाओं की जांच की है और यह समझने की कोशिश की है कि लड्डू में मिलावट करना कैसे संभव है।

तिरुपति लड्डू प्रसादम मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 3 अक्टूबर तक अपनी जांच अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), द्वारका तिरुमाला राव के निर्देश के अनुसार, यह फैसला सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के जवाब में है। राव ने कहा कि पिछले दो दिनों में एसआईटी ने खरीद और नमूनाकरण प्रक्रियाओं की जांच की है और यह समझने की कोशिश की है कि लड्डू में मिलावट करना कैसे संभव है।

इसे भी पढ़ें: Tirupati Laddu Case: भगवान को राजनीति से दूर रखें, सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र सरकार से पूछे कई सवाल

डीजीपी ने कहा कि पहले उन्हें (एसआईटी को) प्रक्रिया को समझना होगा, उसका अध्ययन करना होगा और सारी जानकारी लेनी होगी, लेकिन इस बीच, सुप्रीम कोर्ट से एक आदेश आया और उसके अनुरूप, हमने इसे (जांच) रोक दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए 3 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई की ओर इशारा करते हुए कहा, जब मामले की जांच शीर्ष अदालत के दायरे में हो रही है, तो अधिक बात करना उचित नहीं है।

शीर्ष अदालत कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें तिरूपति के लड्डू बनाने में पशु वसा के कथित इस्तेमाल की अदालत की निगरानी में जांच की मांग भी शामिल थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़