राजस्थान के कोटा में फंसे तीन हजार छात्र यूपी सरकार की बसों में सवार होकर अपने घरों को रवाना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 18 2020 6:17PM
अधिकारियों को डर है कि कहीं घर जाने के इच्छुक छात्रों के लिये बसें कम न पड़ जाएं। हालांकि कोटा के जनसंपर्क उप निदेशक हरिओम गुर्जर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कमी पड़ने पर और बसों का इंतजाम किया जाएगा।
कोटा। लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे लगभग तीन हजार छात्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गईं 100 बसों में सवार होकर शनिवार को अपने-अपने घरों को रवाना हो गए, लेकिन सात हजार छात्र अब भी अपनी बारी के इंतजार में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 7,500 छात्रों का अनुमान शुक्रवार को 250 बसें कोटा भेजी थीं, लेकिन यात्रा का प्रबंध होने की खबर मिलने के बाद शहर के तीन रवानगी केन्द्रों पर और अधिक छात्र जमा हो गए। कुछ छात्र अपने परिजन के साथ आए हुए थे।
अधिकारियों को डर है कि कहीं घर जाने के इच्छुक छात्रों के लिये बसें कम न पड़ जाएं। हालांकि कोटा के जनसंपर्क उप निदेशक हरिओम गुर्जर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कमी पड़ने पर और बसों का इंतजाम किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि कोटा प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर छात्रों की एक सूची तैयार की थी। इसमें वे छात्र शामिल नहीं थे जो किसी शिक्षण संस्थान में पंजीकरण कराए बगैर पढ़ाई कर रहे हैं।Dear CM,
— Priyam Kumar Sinha (@priyam_ks) April 18, 2020
Plzz try to understand the situation of students in #Kota stucked due to Lockdown, we are here with minimal facilities and our exams are post poned. We all here are Students mostly Minors. Arrange to get us back home.@NitishKumar @narendramodi @rsprasad @RajCMO https://t.co/Z060ZjZZrs
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड लीडर बनकर उभरा भारत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं PM मोदी
इस कवायद की निगरानी कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिल ने बताया कि लगभग तीन हजार छात्रों को लेकर 100 बसें शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश रवाना हो गईं। उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल छात्रों को भेजने की प्रक्रिया जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़