मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

extortion
Creative Common

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक एसएलआर और एक मैगजीन, सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन, गोला-बारूद, एक हथगोला, चार स्मोक ग्रेनेड और अन्य सामान जब्त किया गया।

मणिपुर के काकचिंग और इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन कंगलेईपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके)-प्रो के एक कार्यकर्ता को मंगलवार को काकचिंग जिले के ऐहंग गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘पीआरईपीएके-प्रो संगठन का कार्यकर्ता काकचिंग जिले के वांगू चैरेल और पंगलताबी इलाकों में और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल है।’’

उसने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई क्षेत्र में वाहनों से जबरन वसूली की गतिविधियों में भूमिगत संगठनों की मदद करने में शामिल दो लोगों को सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के साजिरोक से तलाश अभियान के दौरान पांच आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद का जखीरा भी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक एसएलआर और एक मैगजीन, सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन, गोला-बारूद, एक हथगोला, चार स्मोक ग्रेनेड और अन्य सामान जब्त किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़