उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का हुआ उद्घाटन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 26 2021 12:50PM
केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान और उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने यहां तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। इन संयंत्रों का उद्घाटन शनिवार को यहां बुढाना कस्बे के एक जिला महिला अस्पताल, एक जिला अस्पताल और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया।
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान और उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने यहां तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। इन संयंत्रों का उद्घाटन शनिवार को यहां बुढाना कस्बे के एक जिला महिला अस्पताल, एक जिला अस्पताल और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया।
इसे भी पढ़ें: राहलु गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी, उन्हें निर्भीक एवं प्रतिभाशाली बताया
इस कार्यक्रम में, बाल्यान ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी की अगली संभावित लहर से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ये संयंत्र पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चौथा ऑक्सीजन प्लांट खतोली शहर के सीएचसी में लगाया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़