Chhattisgarh Encounter | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

Chhattisgarh Encounter
ANI
रेनू तिवारी । Mar 25 2025 11:37AM

बस्तर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, जिसके बाद मुठभेड़ में वर्दीधारी तीन माओवादी मारे गए।

दंतेवाड़ा मुठभेड़: पुलिस ने बताया कि आज (25 मार्च) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यह ताजा मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा बीजापुर और कांकेर जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Surya Arghya Rules: रोजाना सूर्य को अर्घ्य देते समय इन नियमों का जरूर करें पालन, पूजा का मिलेगा दोगुना फल

 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

बस्तर पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टीम ने दंतेवाड़ा-बीजापुर के अंतर-जिला वन सीमा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया। सुबह करीब 8 बजे माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। घटनास्थल से विस्फोटकों के अलावा हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Eknath Shinde Vs Kunal Kamra विवाद में और मजबूत होकर उभरे Maharashtra DCM शिंदे

 

इलाके में अभी भी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 2025 में 100 से अधिक नक्सली मारे जाएंगे इस मुठभेड़ के साथ ही वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मुठभेड़ों में 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। इस वर्ष 1 मार्च तक करीब 83 नक्सली मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक नक्सली मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़