बाहरी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बवाना, बंबीहा गिरोह के तीन बदमाश पकड़े गए

Bawana
प्रतिरूप फोटो
ANI

लिस अधिकारियों के मुताबिक, 27 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति अपने चचेरे भाइयों के साथ अपने कार्यालय में बैठा था, तभी तीन हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और उन पर गोलियां चला दीं।

नीरज बवाना और बंबीहा गिरोह के तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद बाहरी दिल्ली के छावला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान राहुल, अमन दहिया और जसबीर के रूप में हुई है।

तीनों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी साल की शुरुआत में बाहरी जिले के रणहौला पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज होने के बाद हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 27 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति अपने चचेरे भाइयों के साथ अपने कार्यालय में बैठा था, तभी तीन हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और उन पर गोलियां चला दीं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीनों अपराधी हरियाणा और दिल्ली में हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम के मामलों में वांछित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़