मध्य प्रदेश के दमोह में जमीन विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

land dispute in Damoh Madhya Pradesh
प्रतिरूप फोटो
ANI

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जमीन विवाद के चलते सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी।

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जमीन विवाद के चलते सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि यह घटना दमोह देहात (ग्रामीण) थाना क्षेत्र के बांसतारखेड़ा गांव में हुई। 

अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों को गोली मार दी गई, जबकि एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला की यह मामला परिवार में जमीन विवाद का है। उनके अनुसार, आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान रमेश विश्वकर्मा, उसके बेटे उमेश विश्वकर्मा (23) और भतीजे रवि विश्वकर्मा के रुप में हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़