हमारी सरकार गिराने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : Telangana CM Reddy

CM Reddy
ANI

राज्य की प्रगति के लिए इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तेलंगाना यात्रा के दौरान उनसे मदद मांगी थी और अगर केंद्र धन उपलब्ध कराने में विफल रहता है तो वह मोदी के खिलाफ खड़े होंगे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को चेतावनी दी कि जो लोग उनकी सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार है जो लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी के तहत राज्य की प्रगति के लिए इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तेलंगाना यात्रा के दौरान उनसे मदद मांगी थी और अगर केंद्र धन उपलब्ध कराने में विफल रहता है तो वह मोदी के खिलाफ खड़े होंगे।

महबूबनगर में बुधवार शाम कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “(अगर) किसी ने छूने (सरकार को गिराने) की कोशिश की तो हमारे पलामूरू (महबूबनगर) के बच्चे आग और मानव बम की तरह बन जाएंगे... किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा, “आप ‘तमाशा’ करने के बारे में सोच रहे होंगे। अगर किसी ने इस सरकार की तरफ बुरी नीयत से देखा तो हम फाड़ कर रख देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़