BJP के ये सांसद रहे थे लोकसभा से गैरहाजिर, अब मांगा गया सभी से जवाब

loksabha1
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 18 2024 10:18AM

इस बिल को पास करने के लिए इसके पक्ष में 269 वोट पड़े थे जबकि इसके विरोध में 198 सांसदों ने वोट किया था। इस दौरान बीजेपी ने सांसदों के संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। सभी सांसदों को व्हिप जारी किया गया था।

'एक देश एक चुनाव' विधेयक लोकसभा में पेश हो चुका है। इसके समर्थन में 269 वोट पड़े थे, जिसके बाद इसे संसदीय समिति के पास भेजा गया है। इस बिल को पास करने के लिए इसके पक्ष में 269 वोट पड़े थे जबकि इसके विरोध में 198 सांसदों ने वोट किया था। 

 

20 सांसद रहे गैर हाजिर

इस दौरान बीजेपी ने सांसदों के संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। सभी सांसदों को व्हिप जारी किया गया था। इसके बाद भी पार्टी के 20 संसद गैरहाजिर रहे। इस दौरान गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, जगदंबिका पाल, शांतनु ठाकुर, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जयंत कुमार रॉय, जगन्नाथ सरकार शामिल थे। 

 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, मंत्री भूपेंद्र चौधरी समेत कई अन्य सांसदों ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राजस्थान में थे। इसलिए लोकसभा में वोटिंग के दौरान उपस्थित नहीं हुए थे। कई सांसदों ने व्यक्तिगत और अन्य कार्यों का हवाला दिया है। इन सांसदों ने अपनी अनुपस्थिति के बारे में पार्टी को पहले ही सूचना दी थी।

 

एक्शन मोड में बीजेपी

इसी बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सांसदों के अनुपस्थित रहने के पीछे के कारणों पर भी गौर किया जा रहा है। कई सांसदों के कारण वास्तविक थे। सभी सांसदों को नोटिस दिया गया है। गौरमौजूद रहने वाले सांसदों से हाजिर ना होने के कारण मांगे गए है। बीजेपी के सहयोगी दल के चार पांच सांसद वोटिंग के दौरान उपस्थित नहीं थे, जिस पर गौर किया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़