AAP में पड़ गई फूट, केजरीवाल की बात नहीं सुन रहीं आतिशी, BJP ने कर दिया बड़ा दावा

AAP
ANI
अंकित सिंह । Dec 26 2024 1:08PM

वल्लभ ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में विभाजन हो गया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर अरविंद केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कई गुट उभर आए हैं।

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप की दो योजनाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को खारिज करने के लिए जारी किए गए नोटिस के बाद, भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी उनकी बात नहीं सुन रही हैं। वल्लभ ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में विभाजन हो गया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर अरविंद केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कई गुट उभर आए हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले Atishi ने दिल्ली वालों को दिया बड़ा तोहफा, रेड लाइट का झंझट खत्‍म, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

वल्लभ ने कहा कि सीएम आतिशी इन दिनों अरविंद केजरीवाल की बात नहीं सुन रही हैं। एक तरफ केजरीवाल कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ आतिशी कह रही हैं कि ऐसी कोई कल्याणकारी योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी में फूट पड़ गई है। एक गुट अरविंद केजरीवाल के साथ है तो दूसरा गुट मुख्यमंत्री आतिशी के साथ है। उन्होंने दावा किया कि एक गुट संजय सिंह के साथ है तो पंजाब का एक गुट पंजाब के सीएम के साथ है। इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में फूट पड़ने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को बांटे जा रहे पैसे, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप, BJP नेता ने दिया जवाब

अपने हमले को तेज करते हुए, भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब में भ्रष्टाचार किया है और इसलिए, उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर 'दारू प्रेमी पार्टी' कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल जी और दिल्ली सरकार को एक बात बताना चाहता हूं कि पिछले तीन आम (लोकसभा) चुनावों में, भाजपा ने सभी 7 सीटें जीती हैं। केजरीवाल जी, जब आप शराब के आरोप में जेल में थे, तब भी भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधि दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे थे। आपने और आपकी सरकार ने एक ही काम किया है, शराब में भ्रष्टाचार। तो अब आपको अपनी पार्टी का नाम बदलकर 'दारू प्रेमी पार्टी' रख लेना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़