कांग्रेस की यात्रा की मीडिया में काफी चर्चा हुई, लेकिन यह वोट नहीं दिला सकती : Conrad Sangma

Conrad K Sangma
प्रतिरूप फोटो
@SangmaConrad

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह यात्रा 22 जनवरी को मेघालय से होकर गुजरी थी। देश में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह यात्रा आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से पांच से होकर गुजरी थी। संगमा ने कहा, ‘‘ जब आप कुछ करते हैं, तो आप उसमें जो भी ऊर्जा लगाएंगे, जाहिर तौर पर उसका किसी न किसी तरह से कुछ प्रभाव पड़ेगा।

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने कहा है कि पूर्वोत्तर के कई राज्यों से होकर गुजरने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की मीडिया में काफी चर्चा हुई,लेकिन यह पार्टी को वोट नहीं दिला सकती है। संगमा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस यात्रा से उन्हें वह परिणाम मिलेगा जो वे चाहते हैं। कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए जितनी ऊर्जा और संसाधन लगाए हैं, वह आगामी चुनाव में वोट और सीट में परिवर्तित नहीं हो सकते हैं।’’ 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह यात्रा 22 जनवरी को मेघालय से होकर गुजरी थी। देश में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह यात्रा आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से पांच से होकर गुजरी थी। संगमा ने कहा, ‘‘ जब आप कुछ करते हैं, तो आप उसमें जो भी ऊर्जा लगाएंगे, जाहिर तौर पर उसका किसी न किसी तरह से कुछ प्रभाव पड़ेगा। सवाल ये है कि इसका कितना असर होगा। इस यात्रा में जितनी ऊर्जा लगाई गई है, क्या उससे उतनी ही मात्रा में वोट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आएंगे? मुझे इस पर संदेह है।’’ 

मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हां, यह सच है कि मीडिया में इसकी बड़ीचर्चा है लेकिन चुनाव जीतना सिर्फ एक यात्रा से कहीं अधिक है। कांग्रेस के पास आंतरिक, संगठनात्मक रूप से बहुत सारे मुद्दे हैं और ऐसे कई कारक हैं जिन्हें हल करने की आवश्यकता है। यात्रा जारी है और इतने सारे लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है, जिसका उन्हें समाधान निकालने की आवश्यकता है। उन्हें अपने घर को एक तरह से व्यवस्थित करना होगा।’’ मेघालय की शिलांग सीट से कांग्रेस के विंसेंट पाला सांसद हैं, जबकि एनपीपी की अगाथा संगमा तुरा से सांसद हैं। एनपीपी ने इस बार शिलांग से राज्य मंत्री अम्पारीन लिंगदोह की उम्मीदवारी की घोषणा की है। जबकि अगाथा संगमा तुरा से फिर चुनाव लड़ेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़