Indore Crime News । कुत्ते के भौंकने पर हुआ था विवाद, गुस्से में व्यक्ति ने महिला की हत्या की

Stray Dogs
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कथित तौर पर कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कथित तौर पर कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल: 256 कर्मियों की बर्खास्तगी, वुशु खिलाड़ियों को वीजा से चीन का इनकार सुर्खियों में रहा

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात मुसाखेड़ा इलाके में उस समय हुई जब शांति नगर निवासी आरोपी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे जब आरोपी एक सामुदायिक भवन के पास पहुंचा तो एक कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया और लगातार भौंकता रहा, जिस कारण वह सड़क को पार नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि इस कारण व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Kamiya Jani Controversy । मैं एक हिंदू हूं और कभी गोमांस नहीं खाया, विवादों के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दी सफाई

अधिकारी ने बताया कि कुत्ते की मालकिन 65 वर्षीय महिला अपने घर से बाहर आई और इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला के पेट में लात मार दी, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गई। अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने महिला को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला की मौत के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़