'MVA में सीट बंटवारे पर है कन्फ्यूजन', Prakash Ambedkar बोले- हम बैठक में कॉफी और बिस्कुट खाते हैं पर....

Prakash Ambedkar
ANI
अंकित सिंह । Mar 9 2024 6:44PM

सूत्रों ने कहा कि वीबीए उन सीटों की सूची भी जमा नहीं करेगा जिन पर वह चुनाव लड़ना चाहता है और चाहता है कि एमवीए पहले अपना भ्रम दूर कर ले। प्रकाश अंबेडकर ने आज कहा कि एमवीए की वर्तमान स्थिति, जिसके बारे में मैंने कई बार कहा है, हमारी वजह से नहीं रुकी है।

लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में अभी तक सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है, जिसमें कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है। इस बीच, प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए), जो एमवीए के साथ गठबंधन करना चाह रही है, ने अब गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा है कि उनके बीच कोई स्पष्टता नहीं है क्योंकि लगभग 15 लोकसभा सीटों के संबंध में मुद्दा अभी भी हल नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने किसान महाकुंभ में भरी हुंकार, बोले- नये युग में प्रवेश कर चुका भारत, कांग्रेस ने किया था भ्रष्टाचार

सूत्रों ने कहा कि वीबीए उन सीटों की सूची भी जमा नहीं करेगा जिन पर वह चुनाव लड़ना चाहता है और चाहता है कि एमवीए पहले अपना भ्रम दूर कर ले। प्रकाश अंबेडकर ने आज कहा कि एमवीए की वर्तमान स्थिति, जिसके बारे में मैंने कई बार कहा है, हमारी वजह से नहीं रुकी है। 10 सीटें ऐसी हैं जहां शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं है. 5 सीटें ऐसी हैं जिनकी मांग एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तो कुल मिलाकर, 48 में से 15 सीटें ऐसी हैं जिनमें उनका समन्वय नहीं है और समन्वय की कमी के कारण, मुझे लगता है कि उनकी बातचीत (सीट बंटवारे पर) आगे नहीं बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Elections को लेकर भारतीय शेयर बाजार में दिख सकते हैं ये बदलाव

अंबेडकर ने आगे कहा कि हम बैठक में जाते हैं, कॉफी और बिस्कुट खाते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि वे एक-दूसरे के साथ समन्वय करें ताकि हम अपनी मांगें रख सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की बारामती रैली (आज होने वाली) और राहुल गांधी की मुंबई रैली (17 मार्च को होने वाली) में भाग नहीं लेंगे क्योंकि जब तक हम उनके साथ समन्वय स्थापित नहीं कर लेते या एमवीए में शामिल नहीं हो जाते, ऐसे किसी भी एमवीए में शामिल नहीं होंगे रैली का कोई उद्देश्य नहीं है। इससे पहले 6 मार्च की बैठक के बाद, प्रकाश ने कहा था कि वे उन सीटों की सूची सौंपेंगे जिन पर वीबीए चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अब ऐसी स्थिति होने की संभावना कम है। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं और मतदान कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़