राहत की बात ! पिछले 17 दिन से देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों में आ रही कमी

luv
अंकित सिंह । May 24 2021 4:40PM

40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज़ किए गए हैं। ज़िला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी अब यह बढ़कर 88.7% हो गई है।

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हालांकि पिछले दिनों से नए मामलों में स्थिरता देखी जा रही है। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले है। इन सब के बीच सरकार की ओर से दावा किया गया है कि पिछले 17 दिन से देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज़ किए गए हैं। ज़िला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी अब यह बढ़कर 88.7% हो गई है।

लव अग्रवाल ने आगे कहा कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 3 मई के समय देश में 17.13% सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17% रह गई है। पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कुल 14.56 करोड़ (पहली और दूसरी खुराक) टीके लगाए गए हैं। जबकि 18 और 44 वर्ष की आयु के लोगों को 1.06 करोड़ टीके (पहली खुराक) दिए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस(ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 1550 नए मामले, वैक्सीनेशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में लगातार 11 वें दिन संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए। वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.09 प्रतिशत हो गयी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 12.66 प्रतिशत हो गयी है। देश में 10 मई को शीर्ष पर पहुंचने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84,683 की कमी आने से अब 27,20,716 मरीज हैं। संक्रमण के कुल मामलों के 10.17 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं। कुल 71.62 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा में हैं। पिछले 24 घंटे में 19,28,127 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल मिलाकर 33,05,36,064 नमूनों की जांच हो चुकी है। कुल संक्रमण दर 8.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 3,02,544 मरीज ठीक हो गए, जिससे अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। ठीक होने की दर 88.69 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार, लगातार आठवें दिन तीन लाख से कम मामले आए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़