पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में रेल अधोसंरचना के विकास की उपेक्षा की : चौहान

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Creative Common

विदिशा रेलवे स्टेशन का 28 करोड़ रूपये से कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि विदिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अधोसंरचना के ऐतिहासिक कार्य हुए है। मुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास, निर्माण और समाज कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। उन्होंने विकसित मध्यप्रदेश के लिए आमजनों से सहभागिता की अपील की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार ने राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मामूली धन आवंटित करके इसकी उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल, सड़क और हवाई नेटवर्क कई गुना बढ़ा है। चौहान मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 25,000 करोड़ रुपये की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने के कार्यक्रम का हिस्सा था। अधिकारियों के अनुसार, इन रेलवे स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 34 स्टेशन शामिल हैं, जिनका 982 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। चौहान ने केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘सरकार और सरकार में फर्क होता है।

वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार के दौरान जहां मध्य प्रदेश के लिए रेल बजट मात्र 632 करोड़ होता था, उसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग 21 गुना यानी 13,607 करोड़ रुपये किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार में प्रदेश का सड़क, हवाई और रेल यातायात बेहतर हुआ है। चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि केंद्र और मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश में विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, प्रगतिशाली, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है।

मोदी विश्व स्तर के अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं और दुनिया मोदी और भारत का लोहा मान रहे हैं।चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास प्रदेश को समृद्ध और अधोसंरचनात्मक को नया स्वरूप देगा। विदिशा रेलवे स्टेशन का 28 करोड़ रूपये से कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि विदिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अधोसंरचना के ऐतिहासिक कार्य हुए है। मुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास, निर्माण और समाज कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। उन्होंने विकसित मध्यप्रदेश के लिए आमजनों से सहभागिता की अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़