ओडिशा में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 34 हुई, संक्रमितों की संख्या 8601 पर पहुंची

ओडिशा में कोरोना

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि इस बीच 24 जिलों से कोरोना वायरस के 495 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,601 हो गई है। उसने बताया कि नए मरीजों में से 355 पृथक केंद्रों में रह रहे थे जबकि 140 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए थे।

भुवनेश्वर। ओडिशा में चार और लोगों की कोविड-19 से मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 34 हो गई है जबकि 495 नए मामले आने के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 8,601 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंजम में तीन और लोगों की मौत हुई जबकि भुवनेश्वर (खुर्दा जिला) में दो लोगों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि कटक जिले में कोविड-19 के एक अन्य मरीज की मौत हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मौत की वजह दूसरी बीमारियों को बताया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट गंजम जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोगों की मौत खुर्दा, चार की कटक और एक-एक शख्स की मौत पुरी, बारगढ़ तथा अंगुल में हुई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि इस बीच 24 जिलों से कोरोना वायरस के 495 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,601 हो गई है। उसने बताया कि नए मरीजों में से 355 पृथक केंद्रों में रह रहे थे जबकि 140 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए थे। विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 216 मामले गंजम में सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 50, सुंदरगढ़ में 36, मयूरभंज में 28, अंगुल में 24, पुरी में 18 और कटक तथा बालासोर में 13-13 लोग संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि कुल 8,601 मरीजों में से 2,853 अब भी संक्रमित हैं जबकि 5,705 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ओडिशा में अभी तक 2,87,090 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है जिनमें से 5,567 लोगों की जांच शुक्रवार को की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़