सांसदों को पीएम मोदी का संदेशा आया, मंत्री बनने के लिए दिल्ली बुलाया
मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली। विराट विजय के बाद नरेंद्र मोदी के विराट शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के साथ ही दिल्ली दरबार में मंथन के बाद नए मंत्रीमंडल की स्थिति भी स्पष्ट होने लगी है। सूत्रों के अनुसार कई सांसदों को फोन आने भी शुरु हो गए हैं। मोदी सरकार पार्ट में करीब 50 मंत्रियों के शपथ लेने की खबर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: बापू और अटल के बाद मोदी ने शहीदों को किया नमन
जिनमें रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, मुख्तार अब्बास नकवी, सदानंद गौड़ा, सुरेश आंगड़ी, बाबुल सुप्रियो, साध्वी निरंजन ज्योति, नरेंद्र तोमर, जितेंद्र सिंह, हरसिमरत कौर, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, नित्यानंद राय, राव इंद्रजीत सिंह, रमेश पोखरियाल निशंक, सुषमा स्वराज, पुरुषोत्तम रूपाला, गिरिराज सिंह, वीके सिंह, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, किशनपाल गुर्जर, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, किरण रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, किशन रेड्डी और रामदास अठावले को फोन गया है। इसके अलवा डिंपल यादव को चुनाव हराने वाले सुब्रत पाठक को मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ये सभी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इस चाय पर चर्चा में भावी मंत्रियों को आगे के कार्यसूची के बारे में समझा सकते हैं।
Sources: The Ministers who will take oath this evening will meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/qT66M0t0Vs
— ANI (@ANI) May 30, 2019
अन्य न्यूज़