एमपी विधानसभा सत्र में उठेगा गौवंश और महंगाई का मुद्दा, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित

Kamalnath
सुयश भट्ट । Mar 7 2022 12:44PM

पीसीसी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा सत्र में गौवंश और महंगाई का मुद्दा उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गौवंश और महंगाई का मुद्दा गूंजेगा। कांग्रेस सूबे की शिवराज सरकार को प्रदेश में गौवंश की मौत और दुर्दशा के मुद्दे पर सदन में घेरेगी।कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

दरअसल पीसीसी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा सत्र में गौवंश और महंगाई का मुद्दा उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसे भी पढ़ें:एमपी में राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र, सरकार अलग से पेश करेगी 'बच्चों के लिए बजट' 

जानकारी मिली है कि बैठक में कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की गौशालाओं में बड़ी संख्या में हो रही गायों की मृत्यु और पूरे प्रदेश में गायों की दुर्दशा और गोवंश पर हो रहे अत्याचार रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।

वहीं कांग्रेस पार्टी विधानसभा के बजट सत्र में गायों की दुर्दशा के मुद्दे को पूरी गंभीरता से उठाएगी और सरकार से मांग करेगी कि प्रदेश में गोवंश को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करेगी कि पिछले 1 वर्ष में प्रदेश की गौशालाओं को दिए गए अनुदान का विवरण विधानसभा के पटल पर रखे।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का एमपी दौरा, उज्जैन में बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन 

बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि विधानसभा सत्र में गौवंश और महंगाई का मुद्दा गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के निवास पर चल रही बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रदेश में गौवंश की मौत और दुर्दशा के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश सरकार को सदन में घेरेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़