तुम्हारा आराध्य देव गिरगिट है... Dhoni को लेकर नवजोद सिंह सिद्धू उड़ाया अंबाती रायुडू का मजाक

Ambati Rayudu and sidhu on ms dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 9 2025 5:15PM

सिद्धू और अंबाती का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायुडू सिद्धू से कह रहे हैं कि इतनी तेज से तो गिरगिट भी रंग नहीं बलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं। इसके जवाब सिद्धू कहते हैं कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है। इसे धोनी पर निशाना माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी सिद्धू ने कमेंट्री करते हुए धोनी पर निशाना साधा था।

पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म होने की कगार पर है। टीम को एक बार फिर हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स ने उसे 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में धोनी पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। यहां तक कि डेवोन कॉन्वे को रिटायर करके रविंद्र जडेजा को लाया गया। बावजूद सीएसके मैच हार गई। चेन्नई के हारने के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू का खूब मजाक उड़ा। असल में रायुडू ने सीएसके के समर्थन में कई बातें कहीं थीं। 

अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं। इसी कड़ी में वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़ गए। दोनों के बीच बहस हुई। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे थे तो सिद्धू ने कहा कि धोनी आज भागकर आ रहे हैं। इस बार इंटेंट भागने से ही पता लग रहा है। इस पर रायुडू ने कहा कि, जी हां बिल्कुल धोनी की चाल देखिए। बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी तलवार चलाएंगे। इस पर सिद्धू कहते हैं कि अरे यार, बल्लेबाजी करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने। इसी दौरान सिद्धू और अंबाती का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायुडू सिद्धू से कह रहे हैं कि इतनी तेज से तो गिरगिट भी रंग नहीं बलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं। इसके जवाब सिद्धू कहते हैं कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है। इसे धोनी पर निशाना माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी सिद्धू ने कमेंट्री करते हुए धोनी पर निशाना साधा था। 

हालांकि, इस पर संजय बांगर ने जवाब देना चाहा तो रायुडू ने फिर से कहा कि, संजय भाई, कप्तान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। इसके बाद संजय बांगर भी कहां चुप बैठे उन्होंने रायुडू से कहा कि आप ये सारी बातें इसलिए कह रहे हो क्योंकि आपने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है। रोहित शर्मा ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़