राममंदिर निर्माण करा रही कंपनी ने की मार्ग परिवर्तन पर आपत्ति : प्रशासन ने खोला राजमार्ग

Ram Mandir
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उधर, अयोध्या में मंदिर निर्माण करा रहे राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने इस बारे में पूछे जाने पर पीटीआई- से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी द्वारा कानपुर स्थित नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों के लिए यातायात बंद करके मार्ग परिवर्तन किए जाने के कारण मंदिर निर्माण के लिए जरूरी सामग्री की आपूर्ति बाधित होने की तरफ ध्यान दिलाए जाने के बाद कानपुर जिला प्रशासन ने संबंधित मार्ग को बृहस्पतिवार देर शाम यातायात के लिए खोल दिया। मंदिर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने विगत तीन जुलाई को कानपुर प्रशासन को लिखे पत्र में कहा था कि अगर नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं किया गया तो राममंदिर का निर्माण निर्धारित समय से पूरा नहीं हो सकेगा। पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवीना त्यागी ने पीटीआई- को बताया कि मामले की तात्कालिकता को देखते हुए पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड के निर्देश पर नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।

पुलिस आयुक्त बी. पी. जोगदंड ने इससे पहले कहा था कि कानपुर स्थित नौबस्ता-हमीरपुर मार्ग को मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण का कार्य होने की वजह से दुर्घटनाएं होने के कारण गत 27 जून से बंद कर दिया गया है, लेकिन अगर इससे इतनी बड़ी समस्या हो रही है और कोई अन्य विकल्प नहीं मिलता है तो इसे जल्द ही दोबारा खोल दिया जाएगा। मालूम हो कि लार्सन एंड टूब्रो ने गत तीन जुलाई को कानपुर के आयुक्त को लिखे गए एक पत्र में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रोजाना लगभग 4000 टन यानी 100 ट्रक मैन्युफैक्चर्ड सैंड (निर्माण सामग्री) की जरूरत होती है। मगर नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य होने की वजह से भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके परिणाम स्वरूप जबरदस्त जाम लग रहा है और निर्माण सामग्री ले जा रहे वाहनों को मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचने में बहुत समय लग रहा है। पत्र में कहा गया था कि इसका बुरा असर निर्माण की रफ्तार पर पड़ा है।

पत्र में कहा गया है कि यदि यही स्थिति रही तो राममंदिर का निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण इसी साल दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। कानपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पिछली 27 जून को जारी एक आदेश के मुताबिक शहर में चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य और आगामी त्योहारों के मद्देनजर नौबस्ता से घाटमपुर रोड पर मौजूद यातायात का बोझ कम करने के लिए हमीरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को किसान नगर और चौडगरा के रास्ते अपने गंतव्य को जाने को कहा गया है। उधर, अयोध्या में मंदिर निर्माण करा रहे राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने इस बारे में पूछे जाने पर पीटीआई- से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि मामला राममंदिर निर्माण का कार्य समय से पूरा नहीं होने से जुड़ा हुआ है, मिश्र ने कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है तो इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़