जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के अभियान को नयी सोच के साथ शुरू किया जाए: जेपी नड्डा

JP Nadda

एक बयान के अनुसार भाजपा नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक देशभर में 5.25 करोड़ से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित किये हैं और अभियान को नये सिरे से तैयार करने का आह्वान किया है ताकि कोई भूखा नहीं रहे।

नयी दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए किये जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के पार्टी के प्रयासों को नयी सोच के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोई भूखा नहीं रहे। एक बयान के अनुसार भाजपा नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक देशभर में 5.25 करोड़ से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित किये हैं और अभियान को नये सिरे से तैयार करने का आह्वान किया है ताकि कोई भूखा नहीं रहे। नड्डा ने कहा कि देश में छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है और कम से कम 30 करोड़ लोगों को अपने मोबाइल फोन पर यह ऐप डाउनलोड करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के अभियान को मजबूत किया जा सके। बयान में कहा गया कि नड्डा ने ‘‘पीएम केयर्स’’ में सहयोग राशि देने, चेहरा ढकने के लिए घरों पर मास्क बनाने, जरूरतमंदों को भोजन देने तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने समेत पांच चीजों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद अथक प्रयास करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़