नए साल के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 416 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

thane

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नए साल के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 416 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।इनमें से 416 शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तथा बाकी 207 उन चालकों के साथ थे। उन पर अपराध के लिए उकसाने के संबंध में मामले दर्ज हुए हैं।’’

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नए साल के जश्न के मौके पर शराब पीकर वाहन चला रहे 416 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। वहीं 200 उन लोगों पर भी मामले दर्ज हुए हैं, जो नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के साथ थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहेब पाटिल ने बताया, ‘‘कुल 623 लोग शराब के नशे में पाए गए।

इसे भी पढ़ें: केरल में ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

इनमें से 416 शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तथा बाकी 207 उन चालकों के साथ थे। उन पर अपराध के लिए उकसाने के संबंध में मामले दर्ज हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन वाहनों में से 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन हैं। उन्होंने बताया कि भिवंडी के नारपोली यातायात डिविजन में इनमें से 107 मामले दर्ज हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़