Rajinikanth का रिप्लेसमेंट हैं थलपति विजय? पहली धमाकेदार रैली के बाद आ गए सभी के निशाने पर

Vijay
ANI
अभिनय आकाश । Oct 29 2024 3:51PM

राजनेताओं की तरफ से उनकी पहली राजनीतिक रैली पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। थलपति विजय के नाम से लोकप्रिय 50 वर्षीय अभिनेता ने विल्लुपुरम में अपने पहले राजनीतिक भाषण में अपनी पार्टी के विचारों को सूचीबद्ध किया था और सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा था।

तमिल एक्टर थलपति विजय ने 2 फरवरी को एक पार्टी और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) लॉन्च की थी। बीते दिन इस महासभा की चर्चा देशभर में हुई। पार्टी के पहले सम्मेलन विजय ने पार्टी की विचारधारा से लेकर स्ट्रैटजी तक सब कुछ बता दिया। कयास लगाए जा रहे कि विजय 2026 में विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। अब कई अन्य राजनेताओं की तरफ से उनकी पहली राजनीतिक रैली पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। थलपति विजय के नाम से लोकप्रिय 50 वर्षीय अभिनेता ने विल्लुपुरम में अपने पहले राजनीतिक भाषण में अपनी पार्टी के विचारों को सूचीबद्ध किया था और सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा था।

इसे भी पढ़ें: किसानों की जमीन को बता दिया था वक्फ की प्रॉपर्टी, अब कर्नाटक सरकार ने लिया यू-टर्न

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा कि विजय भाजपा के लिए रजनीकांत के विकल्प हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, बीजेपी ने रजनीकांत को राजनीति में लाने की कोशिश की थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके, इसलिए विजय उनकी जगह ले सकते हैं। ये मैं नहीं कह रहा... बल्कि यही कहा जा रहा है। अप्पावु ने कहा कि व्यस्त आनंद विजय की पार्टी के महासचिव हैं। कहा जा रहा है कि बुसी आनंद पुडुचेरी से हैं और बीजेपी मंत्री (ए) नमस्सिवयम और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी हैं। वास्तव में विजय के पिता ने खुद व्यस्त आनंद को अपराधी कहा था। 

इसे भी पढ़ें: तमिल स्टार विजय की पहली रैली, पवन कल्याण ने इस अंदाज में दी बधाई

अप्पावु ने कहा कि टीवीके संस्थापक ने कहा था कि डीएमके के लोग भ्रष्टाचार के जरिए कमाई कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्हें (राजनीति में) लाया गया है, ऐसा लगता है कि वह भारी कर चोरी में फंस गए हैं। इसलिए किसी को भ्रष्ट कहने से पहले, आपको साफ-सुथरा होना चाहिए। इससे पहले, राज्य के कानून मंत्री एस रेघुपति ने विजय की पार्टी तमिलागा वेट्री कज़गम (टीवीके) पर कटाक्ष किया था और इसे भाजपा की सी टीम कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़