Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

dome city
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस डोम सिटी में किसी भी तरह की बुकिंग कराने के लिए कुछ खास शर्तें रखी गई है। इस बार डोम सिटी की बुकिंग निर्माण कंपनी की साइट से डोम या कॉटेज बुक कराने पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक्स्ट्रा कीमत चुकानी होगी।

वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही महाकुंभ में जाने के लिए भी लोग काफी उत्सुक हो गए है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरो पर है। महाकुंभ के लिए डोम सिटी भी सज चुकी है। इस डोम सिटी में कॉटेज या डोम बुक करा कर यहां रहा जा सकता है।

इस डोम सिटी में किसी भी तरह की बुकिंग कराने के लिए कुछ खास शर्तें रखी गई है। इस बार डोम सिटी की बुकिंग निर्माण कंपनी की साइट से डोम या कॉटेज बुक कराने पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक्स्ट्रा कीमत चुकानी होगी। कुछ ट्रैवल साइट्स भी हैं, जिनसे कंपनी ने करार किया है। इन साइट्स के जरिए बुकिंग कराने पर डोम या कॉटेज बुक कराने पर कुछ डिस्काउंट हो सकता है। महाकुंभ के दौरान किसी आम दिन के लिए कॉटेज या डोम की बुकिंग एक रात के लिए हो सकती है मगर स्नान की तिथियों पर कम से कम तीन रात के लिए बुकिंग करानी अनिवार्य है।

 

स्नान के दिनों के लिए होगी तीन दिन की बुकिंग

स्नान तिथियों पर आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम तीन दिन के लिए बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद 13 और 14 तारीफ को स्नान के लिए बुकिंग करानी होगी जो कम से कम चार रातों के लिए होगी। ये बुकिंग 12 से 14 तारीखी की रात के लिए करवाई जाएगी। वहीं 29 जनवरी को होने वाले स्नान के लिए बुकिंग 28 से 30 जनवरी के लिए होगी। फरवरी में 3, 12 और 26 तारीख को होने वाले स्नान के लिए भी बुकिंग चार रात के लिए होगी।

बता दें कि कई ट्रैवल वेबसाइट जैसे मेक माई ट्रिप से भी महाकुंभ से संबंधित बुकिंग कराने के लिए टाइअप किया गया है। मेक माई ट्रिप के जरिए बुकिंग करने पर भी तीन रात से कम की बुकिंग स्वीकार नहीं हो रही है। वहीं कई वेबसाइट पर बुकिंग के रेट में भी थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील है कि वो बुकिंग करने से पहले अलग अलग प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर रेट्स चैक कर लें।

अलग अलग प्लेटफॉर्म पर डोम बुक करने के लिए कीमत अलग आ रही है। जीएसटी समेत 3,57,540 रुपये डोम बुक करने के लिए चुकाने पड़ सकते है। डोम की जगह तीन रात के लिए कॉटेज बुक करने के लिए 1,20,714 रुपये चुकाने पड़ेंगे। सुइट कॉटेज बुक की कीमत 1,98,594 रुपये रखी गई है। 

मेक माइ ट्रिप पर तीन रात के लिए बुकिंग कराई जा सककती है। डोम मेक माई ट्रिप 2,60,884 रुपये में मिल उपलब्ध है। वहीं तीन रात के लिए कॉटेज बुक करने पर 1,02,601 रुपये और सुइट कॉटेज बुक करने पर 1,86,678 रुपये चुकाने होंगे।  

 

डोम सिटी बनाने में लगे 51 करोड़ रुपये

इस बार डोम सिटी को फाइव स्टार होटल जैसा बनाया गया है। डोम सिटी को बनाने में 51 करोड़ रुपये लगे है। ये डोम सिटी 15 से 18 फीट ऊपर बना है। इस डोम सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी ने इसका निर्माण जमीन से 15-18 फीट ऊपर किया है। कंपनी का कहना है कि डोम सिटी में 32x32 के कुल 44 डोम बनाए गए है जो बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ है। 

ये डोम ऐसे डिजायन किया गया है कि इसके अंदर बैठे हुए भी कुंभ का नजारा देख सकेंगे। इन डोम में काफी सुविधाएं भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक डोम का निचला हिस्सा अलग अलग कॉटेज से युक्त होगा। इस डोम सिटी में कुल 176 कॉटेज और 44 डोम बनेंगे। कॉटेज भी रहने के लिए उपयुक्त स्थान है क्योंकि यहां भी हर मॉडर्न फैसेलिटी उपलब्ध होगी। हर कॉटेज में एसी, गीजर के अलावा सात्विक भोजन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कॉटेज का किराया सामान्य दिनों में 41 हजार रुपये है और स्नान के दिनों में ये बढ़कर 81 हजार रुपये होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़